¡Sorpréndeme!

पन्ना में एक और बाघिन की मौत

2021-11-11 49 Dailymotion

भोपाल। देश में सबसे अधिक बाघों वाला मध्यप्रदेश अपना 'टाइगर स्टेट' का दर्जा खो सकता है। करीब एक साल में कुल 36 बाघों की मौत हो चुकी है। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इसकी मौत के पीछे वायरस या शिकार की आशंका बताई जा रही है।