नई दिल्ली, 10 नवंबर: नेशनल लेवल रेसलर निशा दहिया की गोली मारकर हत्या करने की खबर अचानक बुधवार शाम वायरल हो गई। जिसके बाद रेसलर निशा दहिया ने एक वीडियो जारी कर उन तमाम खबरों को नकारा है, जिनमें उनकी हत्या की बात कही जा रही थी। निशा ने बताया कि, वे गोंडा में एक प्रतियोगिता में शामिल होने आई है। मेरी मौत की खबर फेक है। कथिततौर पर पुलिस के हवाले से कहा गया कि पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हरियाणा के सोनीपत में गोली मारकर हत्या की दी गई।