राष्ट्रपति ने देश की कई हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। Padam Awards की कड़ी में 102 लोगों को Padam Shri से नवाजा गया लेकिन एक नाम लगातार चर्चा में है और वो है पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा। पुरस्कार वितरण समारोह की यह तस्वीर कार्यक्रम के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर छा गई। इस तस्वीर में पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा PM Modi और गृहमंत्री Amit Shah का अभिवादन कर रही हैं।