¡Sorpréndeme!

TejRan फैंस को चुभ सकती है Kamya Punjabi की ये कड़वी बात

2021-11-10 317 Dailymotion

बिग बॉस 15 (Big Boss 15) का नाम आते ही कंट्रोवर्सी, लड़ाई-झगड़ा, तकरार, प्यार रोमांस दिमाग में घूमने लगता है. फिलहाल बिग बॉस (Big Boss 15) के घर में जहां कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं, कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट्स है, जिनके बीच प्यार बढ़ रहा है. हालांकि, इस शो को लेकर कई लोगों का मानना है कि यहां कंटेस्टेंट जो भी करते हैं, वो केवल टीआरपी के लिए करते हैं. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों का शक यकीन में बदलता नज़र आ रहा है. जी हां, काम्या ने शो को लेकर बड़ी बातें कही हैं.
#BigBoss15 #KamyaPunjabi #KamyaonBigBoss15 #TejashwiKaranLoveStory