बिग बॉस 15 (Big Boss 15) की दुनिया में अलग ही रंग चाय हुआ है. हमेशा जैसे हर सीजन में कुछ न कुछ सिज़लिंग देखने को मिलता है कुछ उसी तरह इस साल भी बिग बॉस 15 में लव कपल्स (love couples) के बिच में केमिस्ट्री बनी हुई है. आपको बता दें बिग बॉस 15 को शुरू हुए एक महीने से ऊपर हो चूका है. और इस सीजन का 38वां दिन (38th day) हर दिन की तरह ड्रामे से भरा रहा. नए हफ्ते की शुरुआत में जो कंटेस्टेंट (contestants) स्ट्रेस फ्री थे और नियम को ध्यान में न रखते हुए नियमों को तोड़ते चले गए, उन्हें बिग बॉस (Big Boss) ने अच्छा डोज़ दिया. बिग बॉस ने प्रतियोगियों को घर के शासक की याद दिलाई और उन्हें नियमों को हल्के में लेने के परिणामों का एक उदाहरण भी पेश किया.
#Biggboss #jaibhanushali #Shamitashetty