¡Sorpréndeme!

हफ्ते के 7 दिन में सिर्फ इन रंगों के कपड़े ही पहने, मिलेगी सफलता

2021-11-10 5 Dailymotion

सप्ताह में कुल सात दिन होते हैं. हर दिन का अपना महत्व, रंग और मान्यता होती है. अगर दिन के हिसाब से रंग को चुन करके कपड़े पहने जाएं तो उस दिन का महत्त्व और भी ज्यादा हो जाता है. साथ ही बुरे ग्रहों का प्रभाव कम होता है. इसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है.  ऐसे में हम जहां भी जाते हैं, जिस काम से जाते हैं, वहां पॉजिटिव एनर्जी( positive energy) रहती है
#newsnationtv  #religion #dharam  #astrology