शर्मिंदा होना सबके लिए एक बेकार वक़्त होता है. लेकिन यह सभी के साथ होता है और यह हर समय होता है, इसलिए वास्तव में इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है. बहुत से लोगों का शर्मिंदगी वाला वक़्त आता ही है फिर चाहे वो कोई भी वक़्त हो लेकिन होता सबके साथ ही है. जैसे किसी के चेहरे पर डकार आना, रेस्ट्रॉन्ट में चमच्च गिर जाना और फिर सबका आपको देखना ऐसे कई चीज़े लोगों के साथ होती हैं.
#newsnationtv #zodiacsigns #religion #lifestyle