¡Sorpréndeme!

पेट्रोल-डीजल पर छिड़ी सियासी जंग, देखिए किन राज्यों ने नहीं घटाया वैट, और कहां हुई ज्यादा कटौती ?

2021-11-08 1,819 Dailymotion

Petrol Diesel Price Politics: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बार फिर राजनीति में उबाल दिखाई दे रहा है... इस बार, हमेशा कीमत में उछाल के लिए निशाने पर रहने वाली बीजेपी, विपक्षी पार्टियों पर हमलावर है....वजह है विपक्षी दलों की सरकारों वाले राज्य वैट कम करने से हिचक रहे हैं... पेट्रोल- डीजल पर केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क यानी वैट कम करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की....चलिए आपको बताते हैं किन राज्यों ने वैट घटाया है और किन राज्यों ने वैट नहीं घटाया है.