¡Sorpréndeme!

आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, पूजन सामग्री और व्रत विधि के बारे में जानिए? Chhath Puja

2021-11-08 500 Dailymotion

Chhath Puja 2021: छठ के महापर्व की शुरुआत आज यानी 8 नवंबर से हो रही है. यह पर्व चार दिन मनाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं. आइए छठ पूजा की विधि और कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं.