सूरज को ढलते देखना सबको पसंद है, क्योंकि उस वक़्त मन और दिमाग भी शांत रहता है और एक अलग ही नज़ारा सामने देखने को मिलता है जो बेहद खूबसूरत लगता है. ढ़लता सूरज अपने निशान पीछे छोड़ता है, फिर धीरे-धीरे एक ही बार में गायब हो जाता है. यह काफी ज्यादा शांति से भरा हुआ और रिलैक्सिंग होता है. अगर आपको कहीं घूमने जाने का मन है या फिर ज़िन्दगी की भाग दौर से थोड़ी सी शांति और रिलैक्स करने का मन है तो आप बैंगलोर जा सकते है. बैंगलोर में सनसेट के कुछ ऐसे पॉइंट्स है जहाँ जाकर आप वापस तो बिलकुल भी नहीं आना चाहेंगे.
-#newsnationtv, #lifestyle, #travel, #bangalore