¡Sorpréndeme!

Rampur Police: पुलिस अब तलाश करेगी कांग्रेस नेता की घोड़ी। Rampur Police Find Congress Leader's Mare

2021-11-07 26 Dailymotion

Rampur Police: पुलिस अब तलाश करेगी कांग्रेस नेता की घोड़ी। Rampur Police Find Congress Leader's Mare
#RampurPolice #AzamKhan #RampurPoliceLatestNews

सपा सांसद आजम खां के डेयरी फार्म से वर्ष 2014 में चोरी हुई भैंसें तलाश कर चर्चाओं में रह चुकी रामपुर पुलिस के पास अब कांग्रेस नेता की घोड़ी तलाशने की जिम्मेदारी आ गई है। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी नाजिश खां की घोड़ी शुक्रवार (पांच नवंबर) की रात से गायब है। उनके मुताबिक पालतू घोड़ी तोपखाना स्थित लाला की चक्की के पास बंधी थी। उसके गायब होने पर चोरी का अंदेशा जताते हुए नाजिश खां ने ट्विटर के माध्यम से एडीजी जोन बरेली को जानकारी भेजी।