इस दिवाली बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का एक से बढ़कर एक अंदाज़ सामने आ रहा है. दिवाली के ख़ास मौके पर बी टाउन की अभिनेत्रियां ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आई. इसी कड़ी में बॉलीवुड में श्रीलंका की ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस( jacqline fernandes) का भी देसी अंदाज देखने को मिला. वैसे तो जैकलीन बेहद बोल्ड और ग्लैमरस( glamours) हैं. लेकिन उनका देसी लुक भी कम नहीं है. जब भी जैकलीन( jacqline) इंडियन लुक कैरी करती है तब-तब वह फैंस का दिल जीत लेती हैं. इस दिवाली भी जैकलीन का लुक होश उड़ा देने वाला रहा. वह पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक लुक में दिखीं.
#newsnationtv, #jacqlinefernandes, #fashion, #diwalioutfit, #weddingoutfits