Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी का ऐलान किया था. इसके बाद केंद्र सरकार के आग्रह पर राज्य सरकारों ने भी वैट घटाना शुरू कर दिया. हालांकि अब ये मुद्दा बीजेपी और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के बीच टकराव पैदा कर रहा है. बीजेपी शासित कई राज्यों ने वैट में घटा दिए हैं, हालांकि विपक्षी पार्टियों वाले राज्य में वैट नहीं घटाने को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है.
#Inflation #Diwali2021 #IndianEconomy #PetrolDieselPriceHike #Festiveseason