¡Sorpréndeme!

Diwali पर खूब जलाए गए पटाखे, Supreme Court की बनाई गाइडलाइन को लोगों ने नहीं माना

2021-11-05 5 Dailymotion

दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 500 (AIQ Level) के पार जा पहुंचा.. ये सुबह की बात है.. रात करीब 2 बजे के आसपास एक्यूआई लेवल 800 तक जा पहुंचा था.. सुबह होने से कुछ लेवल कम हुआ.. लेकिन फिर भी खतरा बना हुआ है.. क्योंकि पॉल्यूशन लेवल (Pollution level) कम होने में अच्छा खासा वक्त लग सकता है.. जबकि इस दौरान अगर पराली ज्यादा जलती है.. तो सांसों पर संकट और बढ़ेगा.. इसलिए पटाखे जलाए हैं.. तो खैर मनानी होगी.. क्योंकि सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है.. ये हाल सिर्फ दिल्ली का नहीं.. देश के दूसरे शहरों का भी है..
#Nation360 #Diwali2021