हाल ही में अमेरिका में #DismantlingGlobalHindutvaconference नाम से एक वर्चुअल कांन्फ्रेंस हुई. इस कांफ्रेंस में हिंदुत्व को नफरत से प्रेरित विचार बताया गया. दूसरी तरफ भारत से लेकर अमेरिका तक के हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम का यह कह कर विरोध किया कि यह #Hindu को बदनाम करने की कोशिश है. तमाम विवादों के बीच यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसको लेकर #SocialMedia से लेकर मुख्यधारा के मीडिया में बहसें हुईं.
जल्द ही यह कार्यक्रम उग्र हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गया. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जाने लगा. कहा गया कि इसका मकसद वैश्विक स्तर पर भारत और हिंदू धर्म की छवि को खराब करना है.
इस तरह के कांफ्रेंस की जरूरत क्यों पड़ी, इसका मकसद क्या था, इसे किसने आयोजित किया और इसे लेकर अब तक क्या क्या हुआ. सारांश के इस एपिसोड में हम इस विवाद को समझने की कोशिश करेंगे.
Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social
Follow and engage with us on social media:
Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi
Twitter: https://twitter.com/nlhindi
Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/