¡Sorpréndeme!

Diwali पर Kejriwal सरकार का व्यापारियों को तोहफा, Delhi में होगी बाजार पोर्टल की शुरूआत

2021-11-03 28 Dailymotion

दीवाली के मौके पर दिल्ली सरकार ने व्यापारियों को खुशखबरी दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आज दिल्ली के लोेगों के लिए बहुत अच्छी खबर लाया हूं। उनकी सरकार दिल्ली बाजार पोर्टल शुरू करने जा रही है। पोर्टल पर दिल्ली के सभी बाजार होंगे। उनमें उन बाजारों की सभी दुकानें शामिल होंगी। दिल्ली के अलावा देश और दुनिया के लोग घर बैठे इन बाजारों में खरीददारी कर सकेंगे। हमारे दिल्ली के लोगों का सामान पूरी दुनिया में बिक सकेगा। इस पोर्टल पर छोटे-छोेटे बाजार भी शामिल होंगे।
#CMArvindkejriwal #DelhiBazaarwebportal #Delhigovernment