REET 2021 Toppers: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट का रिजल्ट (REET Result 2021) आ चुका है....अजमेर के अजय वैष्णव बैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी (Govind Soni) ने लेवल 1 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. दोनों उम्मीदवारों ने परीक्षा में 148 नंबर स्कोर किए हैं. लेवल 2 की परीक्षा में श्रीगंगानगर की कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारिख और राजसमंद के निबारम ने पहला स्थान हासिल किया है...