¡Sorpréndeme!

84 कोस में सजी रामनगरी, होगा प्रभु श्रीराम का आगमन, देखें राम मंदिर की मनमोह लेने वाली झलकियां

2021-11-03 213 Dailymotion

चौदह साल का वनवास पूरा करके अपने गृह नगर लौट रहे प्रभु श्रीराम के स्वागत की संपूर्ण भावभूमि आकार ले चुकी है। बुधवार दोपहर सरयू किनारे रामकथा पार्क में पुष्पक विमान स्वरूप हेलीकॉप्टर से प्रभु राम, सीता व लक्ष्मण उतरेंगे। वहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न मंत्री और संत-धर्माचार्य दीप सजाकर प्रभु की अगवानी करेंगे।
#Ayodhyadipotsav #Dipotsav #CMYogi