¡Sorpréndeme!

कम Vaccination वाले जिलों के DM के साथ आज PM Modi की अहम बैठक

2021-11-03 12 Dailymotion

G20 शिखर सम्मेलन और COP26 में भाग लेकर देश लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम टीकाकरण करने वाले जिलों के साथ 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिलों को शामिल किया जाएगा।
#PMModi #Lowvaccination #Lessvaccination