¡Sorpréndeme!

पलक झपकते करें चांदी के सिक्कों को साफ़, लें इन 6 चीज़ों की मदद

2021-11-02 142 Dailymotion

दिवाली( diwali) का पर्व नज़दीक है और हर साल की तरह भी लोगों की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजार में अलग अलग तरह कि मिठाइयां, मूर्तियां, कपड़े, ज्वैलरी( jwellery) से लेकर चांदी और सोने के सिक्के दिख रहे हैं. दिवाली की पूजा में चांदी( silver coins) के सिक्के को रखने की परंपरा है. हर साल लोग चांदी का सिक्का ख़रीदत्ते हैं और माँ लक्ष्मी( Laxshmi) और श्री गणेश( Ganesh) के सामने रख उनकी पूजा करते हैं. वहीं दिवाली पर हर साल कुछ लोग चांदी का सामान पूजा के लिए बाहर निकालते हैं. कुछ लोग हर साल चांदी का सिक्का नहीं खरीदते लेकिन बहार निकाल कर इसकी साफ़ सफाई के बारे में ज़रूर सोचते हैं और सिर्फ एक बात दिमाग में आती है कि अब इससे चमकाया कैसे जाए. दिवाली पर चांदी के सिक्कों को साफ़ करना भी एक टास्क(task) जैसा होता है.
#newsnationtv, #silvercoins, #diwali2021