¡Sorpréndeme!

क्यों बैन हुए 22 लाख वॉट्सएप अकाउंट्स। WhatsApp Ban Account। Whatsapp Ban 22 Lakhs Accounts

2021-11-02 241 Dailymotion

क्यों बैन हुए 22 लाख वॉट्सएप अकाउंट्स। WhatsApp Ban Account। Whatsapp Ban 22 Lakhs Accounts
#WhatsAppBanAccount #WhatsappBanAccountNews #WhatsAppNews


वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं, लोगों के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए एप मजेदार फीचर्स पेश करता रहता है. लेकिन इस बार वॉट्सएप नए फैसले के चलते चर्चा में है. वॉट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है. वॉट्सएप ने एक मंथली रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है. 22 लाख यूजर्स का अकाउंट इसलिए बैन किया गया, क्योंकि उन्होंने नियम तोड़े थे. बाकी यूजर्स की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया. आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि किन कारणों से आपका अकाउंट बैन हो सकता है.