¡Sorpréndeme!

Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी पर कहां-कहां जलाएं 14 दिये ? | Boldsky

2021-11-02 371 Dailymotion

4 नवंबर 2021 को देशभर में इस बार दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में अभी से लोगों के घरों में इस त्योहार की तैयारियां भी जोरशोर से शुरू हो गई हैं. हर तरफ दीपावली की रौनक खूब देखने को मिल रही है. ऐसे में पांच दिनों वाले उत्सव में छोटी दिवाली के बाद बड़ी दीपावली आती है | नरक चुर्दशी भी को भी खास रूप से मनाया जाता है. नरक चतुर्दशी को घऱ में साफ सफाई को खास महत्व दिया जाता है. इस खास रूप से जहां घर की सफाई की जाती है, तो दियों को भी कुछ खास महत्व के अनुसार से जलाया जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन कितने दिये आपको जलाने चाहिए.

#Diwali2021 #ChotiDiwali2021 #NarakChaturdashi2021