टी20 विश्व कप 2021 चल रहा है. भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच हारकर संघर्ष कर रही है. माना जा रहा है कि अब टीम इंडिया का सफर खत्म हो चला है. हालांकि उसे अभी भी तीन मैच और खेलने हैं. टीम इंडिया का इस टी20 विश्व कप में आगाज की बहुत खराब हुआ था. पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और वो भी दस विकेट से. विश्व कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान ने भारत को हराया. उस मैच के बाद अब एक बार फिर पाकिस्तानी टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. इस बार आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान भारत से आगे निकल गया है.