¡Sorpréndeme!

Haryana: Farmers' Income Double करने को लेकर गोद लिए दो गांवों की पड़ताल

2021-11-10 0 Dailymotion

#Haryana: #PMModi ने 2022 तक #DoubleFarmers'Income करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने हर जिले में दो गांवों के किसानों की आमदनी दोगुनी करने का बीड़ा उठाया. ऐसा करने की जिम्मेदारी जिले के केवीके को सौंपी गई.

इसी योजना की तहत केवीके ने देशभर में कई गांवों को गोद लिया है.ऐसा ही दो गांव हरियाणा में लिया गया है. जहां हमारे संवाददाता बंसत कुमार ने पड़ताल की.

न्यूजलॉन्ड्री के सवाल पर कुमार हैरानी से देखते हुए कहते हैं, ‘‘कब गोद लिया? आप कह रहे हैं तब मुझे पता चला कि हमारे गांव गोद लिया गया है. मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है.’’

इस तरह का जवाब सिर्फ कृष्णा कुमार ही नहीं देते बल्कि आठ एकड़ में खेती करने वाले सकतपुर गांव के ही किसान हबीब खान भी देते हैं. वे कहते हैं, ‘‘गांव को गोद लिया गया इसकी जानकारी मुझे नहीं है जबकि यहां के कुछेक बड़े जोत वाले किसानों में मैं एक हूं.’’

प्रधानमंत्री ने भले ही किसानों की आमदनी दोगुनी करने को लेकर सरकार के दावे पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया, लेकिन जब ‘डबलिंग फार्मर्स इनकम विलेज’ के ही किसानों की आमदनी में ख़ास बदलाव नहीं आया तो बाकी गांवों के किसानों की आमदनी क्या दोगुनी हो पाएगी? जानकारों की माने तो अभी जो कृषि में ग्रोथ रेट है ऐसे में तो यह मुमकिन होता नज़र नहीं आ रहा है.

To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/

Follow and engage with us on social media:
Facebook: https://facebook.com/newslaundry
Twitter: https://twitter.com/newslaundry
Instagram: https://instagram.com/newslaundry