¡Sorpréndeme!

Diwali पर महंगाई ने निकाला लोगों का दिवाला, खाली जेब कैसे मनाए त्योहार

2021-11-01 34 Dailymotion

Petrol Diesel Price Hike: नवंबर का आज पहला दिन है और पेट्रोल-डीज़ल के दाम (Petrol Diesel Ka Bhav) पहले दिन ही बढ़ना शुरू हो गए हैं. पेट्रोल डीज़ल के दामों में आज भी इजाफा हुआ है. लगातार बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों के लिए ये बड़ा झटका है. आज 35-35 पैसे बढ़ाये गए हैं. अब कई जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 110 रुपए या इससे पार जो हो गई हैं. बता दें कि अक्टूबर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में करीब 25 बार इजाफा किया गया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने कई चीज़ों पर असर डाला है. इससे बढ़ी महंगाई का असर दिवाली पर भी देखने को मिल रहा है. दुकानदार ग्राहकों का इंतेजार ही कर रहे हैं
#Inflation #Diwali2021 #IndianEconomy #PetrolDieselPriceHike #Festiveseason