¡Sorpréndeme!

Aryan Khan Case: Aryan की गिरफ्तारी पर shatrughan sinha का जवाब। shatrughan sinha on drugs case

2021-10-31 63 Dailymotion

Aryan Khan Case: Aryan की गिरफ्तारी पर shatrughan sinha का जवाब। shatrughan sinha on drugs case
#AryanKhanDrugsCase #shatrughansinha #DrugsCase

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को 2 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया इसके बाद से इस केस में अनन्या पांडे से भी पूछताछ की गई। ऐसे में एक बार फिर यह सवाल सामने आ गया कि क्या स्टार किड्स ड्रग्स का सेवन करते हैं? इस पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उनके तीनों बच्चें लव-कुश और सोनाक्षी ड्रग्स का सेवन नहीं करते है। इसके साथ ही उन्होंने आर्यन खान के ड्रग्स केस पर भी अपने विचार साझा किए। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर भी सवाल उठाए कि किस तरह से एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार किया था। उनका कहना है कि या तो यह गिरफ्तारी मामले से भटकाने के लिए हुई थी या फिर शाहरुख के साथ अपना हिसाब पूरा करने के लिए।