¡Sorpréndeme!

सत्येंद्र दास: ‘विश्व हिंदु परिषद के दिखाने के दांत कुछ और हैं, खाने के कुछ और’

2021-11-10 3 Dailymotion

पूरा इंटरव्यू यहां देखें: https://www.newslaundry.com/subscription-data/2019/12/25/satyendra-das-chief-priest-ayodhya-ram-janmbhoomi-babari-mosque-rss-vhp-interview

अयोध्या श्रृंखला के चौथे हिस्से में हमने रामजन्मभूमि स्थल के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास से
बातचीत की है. सत्येंद्र दास को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से अयोध्या में तैनात रिसीवर ने
नियुक्त किया है. दास मार्च 1992 से विवादित स्थल पर पूजापाठ करवा रहे हैं. इस लिहाज
से उन्होंने एक लंबा दौर देखा है. जब विवादित स्थल पर मस्जिद मौजूद थी तब भी वो वहां
पूजा-पाठ कराते थे, और मस्जिद ढहने के बाद बने टेंटनुमा मंदिर में भी वो लगातार पूजा
करवाते आ रहे हैं.

इसी तरह उन्होंने चंदे आदि को लेकर तल्ख जानकारियां साझा की हैं. लेकिन यह पूरा
इंटरव्यू पेवॉल के पीछे से. इसके लिए आपको न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करना होगा. तो
हम फिर से आपसे अपील करते हैं कि न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और गर्व से कहें- मेरे
खर्च पर आज़ाद हैं ख़बरें.


To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/