¡Sorpréndeme!

राजकुमार राव ने की मिमिक्री, बोले इन बड़े स्टार के डायलॉग / KaunBanegaCrorepati13 / RajkummarRao

2021-10-29 1 Dailymotion

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati13)का आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है. क्योंकि शो में सबके चहिते राजकुमार राव नजर आएंगे. जो उनके फैंस के लिए बेहद खास खबर होने वाली है. इस बार के एपिसोड का इंतजार लोग काफी ज्यादा कर रहे हैं. क्योंकि एक तो शो के होस्ट शहंशाह और दूसरा राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का शो में कृति सेनन (kriti Sanon) के साथ आना.