¡Sorpréndeme!

मसूरी नहीं यहां जाएं हनीमून मनाने, आएगा ज्यादा मजा

2021-10-28 7 Dailymotion

सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने का मजा अलग ही है और वो भी अगर न्यू मैरिड कपल हो तो क्या कहने. अक्सर कपल हनीमून के लिए जिन स्थानों पर जाते हैं उनमें मसूरी प्रमुख है लेकिन आपकों बता दें कि इसी के पास में एक ऐसा स्थान है, जहां आप जाएंगे तो पार्टनर को ज्यादा खुशी होगी और आपके हनीमून का मजा दोगुना हो जाएगा. ये स्थान है मसूरी से थोड़ी दूर धनौल्टी. उत्तराखंड राजधानी देहरादून से धनौल्टी की दूरी कुछ ही घंटों की है. 
#Dhanaulti #Mussoorie #Honeymoon place