¡Sorpréndeme!

शाम की चाय का हो गया है वक़त, तो झटपट बना लें ये चुकंदर आलू कटलेट

2021-10-28 10 Dailymotion

शाम के समय अक्सर चाय के साथ कुछ स्नैक्स जैसा खाने को मन करता है. ऐसे में कभी-कभी आलू टिक्की या पकोड़ी चटपटा खाने का मन करे तो, या फिर नमकीन बिस्किट तो है. अब रोज़ रोज़ चाय के साथ नाश्ते में क्या बनाया जाए इसमें बहुत ज्यादा लोग सोचने लगते हैं. अगर आप भी अपनी शाम की चाय को हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें गर्मा-गर्म चुकंदर आलू कटलेट. जी हाँ, क्योकि कटलेट खाना सबको पसंद होता है. 
#newsnationtv, #tealovers, #beetroot