कहीं शाह की फिसली ज़ुबां, कहीं अनुवादक ने छोड़ा साथ
2021-11-10 3 Dailymotion
अमित शाह के साथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कभी उनके मुख से सिद्धारमैय्या की जगह येदियुरप्पा निकल गया तो कहीं उनके भाषण को अनूदित करने वाले अनुवादकों ने गलत अनुवाद कर दिया. पेश है वीडियो.