बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'तड़प' (Tadap Trailer) का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसके बाद से लोग इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे. हालांकि, अभी फिल्म रिलीज़ तो नहीं हुई है लेकिन उसके ट्रेलर ने ही रिलीज़ के साथ धमाल मचा दिया है. इस फिल्म का ट्रेलर ऑल इन वन है, जिसमें एक्शन है, रोमांस है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है.
#AhanShetty #TaraSutaria #Tadap #TadapTrailer #TadapTrailerOut