आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती ने अपने मालिक नरेंद्र मोदी के इशारे पर आप के 20 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है.
न्यूज़लॉन्ड्री को दिए गए एक साक्षात्कार में संजय सिंह ने बताया कि उन्हें न्यायपालिक से न्याय मिलने का पूरा भरोसा है. इस वीडियो इंटरव्यू में उनसे लाभ के पद, राज्यसभा नामांकन को लेकर पैदा हुए विवाद, आप नेता कुमार विश्वास की नाराजगी समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई है.