¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड में भाजपा ने हरक सिंह को लेकर चला आखिरी दांव, प्रदेश अध्यक्ष की रणनीति होगी कितनी कारगर

2021-10-27 159 Dailymotion

देहरादून, 26 अक्टूबर। उत्तराखंड की सियासत इन दिनों हरक सिंह रावत के इर्द गिर्द घूम रही है। हरक सिंह रावत को लेकर भाजपा और कांग्रेस में खलबली मची हुई है। पूर्व सीएम हरीश रावत के फोन पर हरक सिंह रावत से बातचीत और बयानबाजी के बाद अब भाजपा हाईकमान अलर्ट हो गया है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को ब्रेकफास्ट या लंच के लिए अपने आवास पर बुलाया। जिसके बाद से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा के इस कदम को डेमेज कंट्रोल और आखिरी दांव के रूप में माना जा रहा है। हालांकि हरक सिंह ने मदन कौशिक के साथ न तो ब्रेकफास्ट किया और न​हीं लंच। इसको लेकर भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।