¡Sorpréndeme!

घर पर abs बनाने के लिए ट्राई करें ये Workout, 10 मिनट है काफी

2021-10-27 5 Dailymotion

आजकल लोग पतले होने के लिए और फिगर पाने के लिए वर्कआउट( workout)  करते हैं. उसके बाद कुछ लोगों के लिए फिगर से ज्यादा 6 पैक एब्स भी बनाने ज़रूरी होते है. ऐसी  फिटनेस( fitness) बनाने के लिए ताकत की भी बहुत ज़रुरत होती है.  एब्स( abs) बनाना कोई आसान काम नहीं है इसलिए लोग घंटों जिम में जाकर वर्कआउट( workout) करते है. एब्स एथलीट( athelete) लोगों के लिए भी बहुत काम का है. बता दें कि एक परफेक्ट वर्कआउट परफेक्ट जगह, सही उपकरण की भी ज़रुरत होती है. वर्कआउट आजकल हर किसी की लाइफ में एक जरूरी समय की तरह हो गया है.
#newsnationtv, #lifestyle, #workout, #gymfreak