¡Sorpréndeme!

UP चुनाव में Amit Shah की धमाकेदार एंट्री, हिट फार्मूले से जीत का टारगेट

2021-10-27 6 Dailymotion

भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में सत्ता का वनवास खत्म करने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाने वाला 2022 चुनाव के लिए एक बार फिर कमर कस चुका है. इस बार लक्षय है, '350 पार, फिर एक बार योगी सरकार' का. जी हां हत बात कर रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की, जो यूपी चुनाव में सक्रिय होने वाले हैं. वह इस 29 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को धार देने राजधानी लखनऊ आ रहे हैं.
#Amitshah #UPElections2022 #BJP #UPAssemblyElection2022 #CMYogi