मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ऊपर लगे रिश्वत के आरोपों की इंटरनल जांच शुरू हो गई है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह खुद ही इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में मुंबई NCB के अधिकारियों ने दिल्ली स्थित NCB मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी भाजपा के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने राजधानी में छठ पूजा करने वाले 10,000 लोगों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सोमवार को घोषणा की। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत मंच पर लगाए गए बुलेट प्रूफ कांच को हटवा दिया और लोगों को संबोधित किया।