¡Sorpréndeme!

दुनिया पर मंडराया कोरोना के नए वेरिएंट AY.4.2 का खतरा, ये भारत के लिए कितना खतरनाक?

2021-10-25 1 Dailymotion

Covid19 Update: पूरी दुनिया में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का काम चल रहा है....भारत वैक्सीनेशन में सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है....वैक्सीनेशन के आंकड़े सारी दुनिया को राहत दे रहे हैं... लेकिन पूरी दुनिया पर कोरोना का एक और संकट मंडराने लगा है....कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ( New Corona Variant AY 4.2 ) ने कई देशों में तबाही मचानी शुरू कर दी है... ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दी है.... देखिए ये नया वेरिएंट क्या है और कितना खतरनाक है?