¡Sorpréndeme!

Web Series Ashram 3 पर हिंदू को गलत दिखाने का आरोप, बजरंग दल ने सेट पर की तोड़फोड़

2021-10-25 1 Dailymotion

Ashram 3 Web Series Issue: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार यानी 24 अक्तूबर की शाम वेब सीरीज आश्रम-3 (Web Series Ashram 3) की शूटिंग के दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने फिल्‍म सेट में तोड़फोड़ की और निर्माता निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) पर स्‍याही फेंकी गई..... पुलिस ने उपद्रवियों को परिसर से बाहर किया... फिल्‍म की यह शूटिंग अरेरा हिल्‍स स्थित पुरानी जेल परिसर में चल रही थी.....तभी अचानक बजरंग दल के दो ढाई सौ कार्यकर्ता वहां नारेबाजी करते पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया.... इन कार्यकर्ताओं ने बात कर रहे प्रकाश झा के साथ झूमा झटकी की और उन पर स्‍याही फेंक दी......