सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने पूजी करवा चौथ माता, मांगी पति की लंबी आयु
2021-10-24 123 Dailymotion
हिण्डौनसिटी. शहर समेत आसपास के इलाकों में रविवार को करवाचौथ का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा और पति की लंबी आयु के लिए कामना की। रात करीब साढ़े आठ बजे चन्द्रमा को अघ्र्य दे महिलाओं ने व्रत उपवास खोला।