¡Sorpréndeme!

Delhi NCR में Dengue मे मचाया कहर, अस्पतालों में बेड के लिए मारामारी

2021-10-23 102 Dailymotion

Delhi NCR में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन डेंगू के औसतन 70 मरीज मिल रहे हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दो गुना पहुंच गया है। इधर, सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके के उपचुनाव ड्यूटी में आए अर्द्धसैनिक बल के 26 जवान डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, वीरवार रात को विधायक गोपाल कांडा के नजदीकी हलोपा नेता इंद्रोश गुज्जर की 9 साल की बेटी की डेंगू से मौत हो गई।
#Dengue #DengueinDelhiNCR #DengueCaseIncreasing