¡Sorpréndeme!

दिवाली से शुरू हुई बहस ईद और नमाज तक कैसे पहुंची, क्या आमिर खान हैं जिम्मेदार?

2021-10-22 25 Dailymotion

एक्टर आमिर खान के CEAT टायर के नए दिवाली एड को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। आमिर खान के इस एड पर हिंदूविरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। टायर कंपनी सीएट लिमिटेड के विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत वर्धन गोयनका को एक पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
#Amirkhan #CEATTire #AmirkhanDiwaliAid