स्ट्रोक , फालिश, पैरालिसिस- ये सभी एक ही हैं। खून का थक्का जब मस्तिष्क में जाकर फंस जाता है तो उस भाग में खून की मात्रा कम हो जाता है। ऐसे मरीजों में खून पतला करने की दवाई चलाई जाती है या खून के थक्के को घुलने की दवाई दी जाती है और थक्के को मस्तिष्क से हटाया जाता है
#Paralysis #DoctorAdvice #HindiHealthTips