हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जोली अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल वो अपनी फिल्म ईटरनल्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा वो अपने टैटू को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनका हर टैटू सेंटीमेंट्स से जुड़ा हुआ होता है. हालांकि, फिलहाल उनके टैटू में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिसको लेकर फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
#AngelinaJolie #AngelinaJolieTattoo #AngelinaJolieAge #AngelinaJolieHusband #AngelinaJolieNewMovie