¡Sorpréndeme!

Jaigaon : तोरसा नदी की पानी में दो बच्चियों डूब कर बह जाने की घटना से जयगांव शहर में शोक का माहौल

2021-10-21 9 Dailymotion

Jaigaon : तोरसा नदी की पानी में दो बच्चियों डूब कर बह जाने की घटना से जयगांव शहर में शोक का माहौल उत्पन्न हुई है. खबर प्रकाशित होने तक बच्चियों का पता नहीं चला. दरअसल बुधवार सुबह जयगांव छोटा मिर्चिया बस्ती निवासी के दो बच्चियां शौच करने के लिए तोरसा नदी के किनारे गया था. नदी के तेज बहाव के कारण एक बच्ची नदी में डूब गई, वहीं दूसरी बच्ची उसे बचाने जाने पर वह भी पानी में डूब कर बह गया. वहीं इलाका वासियों द्वारा बचाने का नाकाम कोशिश की साथ ही स्थानीय प्रशासन को खबर दी गई. वहीं घटना की खबर पाते ही घटनास्थल में पहुंची कालचीनी ब्लॉक पंचायत समिति सभापति अरुणा परिहार, कालचीनी वीडियो प्रशांत बर्मन, तृणमूल ब्लॉक सभापति पासंग लामा एवं ऑब्जर्वर शंभू जयसवाल. शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने वोट लेकर तलाशी करने से भी बच्चियों की पता नहीं चल पाई. उल्लेखनीय है कि विगत 2 दिनों से लगातार बारिश से भूटान पहाड़ से आए तोरसा नदी के पानी उफान में है. इसी कारण से एनडीआरएफ की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.