¡Sorpréndeme!

जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचा लोको पायलट

2021-10-20 463 Dailymotion

मलारनाडूंगर(सवाईमाधोपुर)। दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलमार्ग स्थित मखौली-मलारना स्टेशन के बीच बुधवार सुबह बनास पुल के पास समाजकंटकों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे इंजन की खिड़की पर पत्थर लगने से शीश टूट गया। गनीमत रही कि हादसे में लोको पायलट बाल-बाल बच गए।