¡Sorpréndeme!

बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़ेगी नागरिकता, होगा एकल पर्यावरण अधिनियम, क्या है PM मोदी का एक्शन प्लान?

2021-10-19 1,280 Dailymotion

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर को सभी विभागों और मंत्रालयों के सचिवों के साथ 60 बिंदुओं वाला एक एक्शन प्लान तैयार किया है... जिसमें नागरिकता को जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) से जोड़ने, एकल पर्यावरण अधिनियम, व्यापार को लेकर समझौते में नौकरियों को शामिल करने जैसी चीजों को शामिल किया गया है....इसके अलावा सरकार ने IT सेक्टर पर भी जोर देने की बात कही है..