¡Sorpréndeme!

Fire In Kullu Himachal Pradesh : पार्वती घाटी के कालगा में 20 कमरों के तीन घर जलकर राख

2021-10-19 1 Dailymotion

Himachal Pradesh के जिला Kullu की Parvati Valley की ग्राम पंचायत बरशैणी पंचायत के Kalga गांव में आग लगने से तीन house जलकर राख हो गए हैं। घटना देर रात को हुई । Fire पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। घटना में कालगा गांव के पांच Families के करीब 24 लोग Homeless हो गए हैं। आग की घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।