¡Sorpréndeme!

ठाणे: चलती ट्रेन से गिरी महिला की बची जान।Woman Fell From Moving Train Narrowly Escape। Viral Video।

2021-10-19 2 Dailymotion

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई जी हां यह Video इस लाइन को चरितार्थ कर रहा है। दरअसल ये तस्वीर Mumbai से सटे ठाणे के Kalyan की है जहां एक महिला ट्रेन से उतर रही है और चलती ट्रेन से उतरते समय उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह ट्रेन के नीचे जाने वाली ही थी कि तभी RPF के एक जवान ने आकर उस महिला को पकड़ कर Platform की तरफ खींचा।