¡Sorpréndeme!

6 साल की उम्र में बेघर हो गये थे ओम पुरी, पेट भरने के लिए की मजदूरी, आज हॉलीवुड में भी है मुकाम

2021-10-18 1,707 Dailymotion

Actor Om Puri Special: अपने बेहतरीन अभिनय से कई किरदारों को दर्शकों के दिलों में उतार देने वाले ओम पुरी (Om Puri) की ज़िंदगी किसी बॉलीवुड मूवी के स्क्रीनप्ले से कम दिलचस्प नहीं है। ओम पुरी ने अपने अभिनय के हुनर से दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मश्री अवॉर्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल किया था, हालांकि ये कम ही लोग जानते हैं कि ओम पुरी का बचपन बेहद गरीबी में बीता। महज 6 साल की उम्र से शुरू हुआ जिंदगी का संघर्ष उनके एक्टर बनने तक जारी रहा है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट आइए जानते हैं कैसा थी ओम की संघर्षों से भरी जिंदगी...